चंडीगढ़, 4 Oct – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज प्रदेश के व्यापारियों से अपील की कि वे जीएसटी दरों में कमी का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए नए जीएसटी सुधारों से प्रदेश को बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा और इससे व्यापार को भी नई गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “जीएसटी बचत उत्सव से सस्ते दाम, बढ़ता व्यापार और मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण संभव है।” उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने के लिए स्वदेशी उत्पादों के उत्पादन और प्रचार को बढ़ावा दें।
उन्होंने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा बढ़कर 39,743 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो प्रदेश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि उपभोक्ता को राहत देना और स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करना ही प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
Leave a Reply